लाल माट्टी का काला खेल करने वाले लौहआयस्क माफियाओं की नजर बंद पड़े मेर्सस पदम कुमार जैन के ठाकुरानी आयरन ओर माइंस व उसी के रेजींग युनिट रजत मिनरल कोर माइंस में रखे लौहआयस्क पर?

 लाल माट्टी का काला खेल करने वाले लौहआयस्क माफियाओं की नजर बंद पड़े मेर्सस पदम कुमार जैन के ठाकुरानी आयरन ओर माइंस व उसी के रेजींग युनिट रजत मिनरल कोर माइंस में रखे लौहआयस्क पर? 

पश्चिमी सिंहभूम जिला माइनिंग विभाग के देख रेख में है ठाकुरानी आयरन ओर माइंस मेसर्स पदम कुमार जैन में ब्लू डस्ट 63% का करीब दो लाख टन व केडीएस के रजत मिनरल कोर माइंस में  50 हजार टन 10x40 62% ग्रेड का लौहआयस्क



मेर्सस पदम कुमार जैन के ठाकुरानी आयरन ओर माइंस व केडीएस के रजत मिनरल कोर माइंस का लीज अवधी का समय समाप्त हो जाने के कारण नहीं हो सका तैयार लौहआयस्क का उठाव

जिला खनन विभाग के द्वारा बंद पड़े माइंस में रखे गये तैयार लौहअयस्क का किया गया है आकलन

santosh verma 

Chaibasa ः देखिए डीसी साहब पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुण्डी व बड़ाजामदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले बंद पड़े मेर्सस पदम कुमार जैन के ठाकुरानी आयरन ओर माइंस व केडीएस के रजत मिनरल कोर माइंस में जिला खनन विभाग के निगरानी में रखे करोड़ो का लौहआयस्क पर आयरओर माफियाओं की नजर पड़ गई है?जिससे  सरकार को एक बड़ा राज्सव का नुकसाने उठाना पड़ सकता है.जबकी मेर्सस पदम कुमार जैन के ठाकुरानी आयरन ओर माइंस व इसी का पार्टन केडीएस का रेजिंग रजत मिनरल कोर माइंस का सरकार के द्वारा दिया गया लीज अवधी का समय सिमा पार हो जाने के कारण माइंस संचालक तैयार किया हुआ लौहआयस्क नहीं उठा पाया था. बाद में जिला खनन विभाग द्वारा उक्त दोनों माइंस प्रबंधक द्वारा तैयार किए गए अपर ग्रेड का आयरन ओर का आंकलन किए जाने पर पाया गया था की ठाकुरानी आयरन ओर माइंस में करीब दो लाख टन ब्लू डस्ट जो की 63% प्लस ग्रेड का आयरन ओर जमा है और रजत मिनरल कोर माइंस में करीब 50 हजार टन आयरन ओर 62% से अधीक ग्रेड का आयरन उसी माइंस एवं रेजिंग यूनट रजत मिनरल के नाम से तैयार किया गया था जिसका उठाव नहीं करा पाया मेर्सस पदम कुमार जैन के द्वारा. जिसे खनन विभाग के द्वारा आंकलन करने के बाद जब्त कर उसी बंद पड़े माइंस में विभाग अपने निगरानी यानी देख रेख में रखा है.सूत्रों की माने तो इस जब्त हुए हाई ग्रेड के लौहआयस्क पर लाल माटी का काला खेल करने वाले लौहआयस्क माफियाओं की नजर पड़ी हुई है और मौके मिलते ही आंख बंद और डिबिया गुल हो जाने वाली खेल का अंजाम देने के फिराक में जूट गये है.ज्ञात हो की इसके पूर्व भी करोड़ो रूपये के बंद पड़े माइंसो से लौहआयस्क माफियाओं द्वारा लौहआयस्क का उठाव कर चुकें है.इधर यह चर्चा है की अर्जून लोद्दा माइंस व टीडीपीएल द्वारा भी प्लॉट लिया गया है जहां से लौहआस्क माफियाओं नें बड़े पैमाने पर अवैध रूप से लौहआयस्क का उठाव कर रहें है.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post