सरायकेला: सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित रामचंद्रपुर फुटबॉल मैदान में विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी सावता सुसार अखड़ा की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सह अखड़ा के संयोजक चंपाई सोरेन मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा नेता एवं घाटशिला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा तथा जिला संयोजक रामदास टुडू शामिल थे।
कार्यक्रम से पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मोन रखा।इस मौके पर समाज के लोगों ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासी आंदोलन का लंबा इतिहास रहा है और आज का दिन उन सभी महान क्रांतिकारियों को नमन करने का अवसर है, जिनके संघर्ष से झारखंड राज्य का गठन संभव हुआ।
बाईट: चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री