प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधा प्रदान कर रही झारखंड सरकार : मंत्री दीपक बिरुवा
उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत राजकीयकृत उच्च विद्यालय हाटगम्हरिया में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण
मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री दीपक बिरुवा के हाथों किया गया साइकिल वितरण
santosh verma
Chaibasa ः राजकीयकृत उच्च विद्यालय हाटगम्हरिया में शुक्रवार को उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री दीपक बिरुवा शामिल हुए। जिनके हाथों स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया। मंत्री दीपक बिरूवा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसमें किताब, कापी, स्कूल ड्रेस, स्कूल कीट, छात्रवृति, साइकिल समेत उच्च शिक्षा व विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए ऋण भी दे रही है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें बैठ कर बच्चे अच्छा शिक्षा गृहण कर सके। उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत वैसे छात्र-छात्राओं को सुविधा दी जा रही है, जिसका स्कूल से घर दूर होने के बाद उन्हें स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी। वैसे 8वीं के छात्र छात्राओं को साइकिल दिया जा रहा है। जिससे उन्हें स्कूल आने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सालखु हेंब्रम, अंचल अधिकारी ऋषिदेव कमल समेत बलवंत गोप, गोपाल हेंब्रम, विकास गुप्ता स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी शामिल थे।