झारखंड सरकार प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधा प्रदान कर रही, उसका लाभ उठाएं ः विधायक सोनाराम सिंकु

 झारखंड सरकार प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधा प्रदान कर रही, उसका लाभ उठाएं ः विधायक सोनाराम सिंकु



उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत जगन्नाथपुर प्रखंड के पुराने बीआरसी में  स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच किया साइकिल वितरण


santosh verma

Chaibasa ः जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी में शुक्रवार को उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जगन्नाथपुर विधायक सह झारखंड सरकार के उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु शामिल हुए,श्री सिंकु के हाथों स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया। श्री सिंकु ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसमें किताब, कापी, स्कूल ड्रेस, स्कूल कीट, छात्रवृति, साइकिल समेत उच्च शिक्षा व विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए ऋण भी दे रही है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। 

स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें बैठ कर बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सके और देश का विकास में हाथ बढ़ाए.उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत वैसे छात्र-छात्राओं को सुविधा दी जा रही है, जिसका स्कूल से घर दूर होने के कारण उन्हें स्कूल जाने में परेशानी होती है, जिससे उन्हें स्कूल आने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और आसानी से नित्य दीन स्कूल आए और शिक्षा ग्रहण करें।

वहीं यह भी कहा गया की बच्चे नशा के लत्त से बच्चें और बेहतर भविष्य का निर्माण करें ताकी राज्य और अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें।इस मौके पर जगन्नाथपुर बीडीओ सत्यम कुमार, जिंतुगाड़ा मुंडा सोमनाथ सिंकु, जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष ललित दोराईबुरु, वरिष्ठ कांग्रेसी रंजन गोप, अफताव आलम, संतोष नाग मुंडा, इकबाल अहमद, मुजाहिद, करण तिरिया, सरफराज आलम, शाहरुख अली, रंजित गगराई, रोशन पान, सुशील हेससा, लोकनाथ पान आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post