सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को सरायकेला थाना क्षेत्र के तितरबिला पुल के पास हुए हादसे में उत्तमडीह निवासी शंभू महतो की मौत हो गई, जबकि उनके साथी जीतू महतो गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, शंभू महतो अपने ससुराल कालापत्थर गांव से सरायकेला बाजार लौट रहे थे। इसी दौरान ढाबा के पास हाईवे किनारे खड़े वाहन से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शंभू महतो की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं गंभीर रूप से घायल जीतू महतो को स्थानीय लोगों की मदद से सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस हादसे ने एक बार फिर जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के सख्त अनुपालन की आवश्यकता को उजागर किया है।