Saraikela-Crime-Meeting: सरायकेला में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित


Saraikela: सरायकेला-खरसावां जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ एवं अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला व चांडिल, सभी थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक एवं शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।

बैठक में आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण पर विशेष विमर्श किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जुलाई माह में घटित अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा अधिकाधिक कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया गया। जून माह में बेहतर कार्य करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को सुसेवांक से सम्मानित भी किया गया।

बैठक में विशेष रूप से संपत्तिमूलक अपराधों की समीक्षा, प्रहरी पहल को और प्रभावी बनाने, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, मादक पदार्थों व अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज करने, बलात्कार व पोक्सो मामलों का 60 दिनों में निष्पादन, साइबर अपराध की रोकथाम, लंबित वारंट-कुर्की का निपटारा और CCTNS व ई-साक्ष्य ऐप के बेहतर उपयोग पर जोर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में पुलिस की दृश्यता बढ़ाने और जनता का विश्वास मजबूत करने पर बल दिया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post