सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला परिषद कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने समस्त झारखंडवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि 15 अगस्त हमें याद दिलाता है कि हमारी स्वतंत्रता अनगिनत बलिदानों और संघर्षों से हासिल हुई है।
जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि यह दिन अमर वीर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और देश के प्रति समर्पण भाव जागृत करने का अवसर है। पंद्रह अगस्त की तारीख हमारी सामूहिक स्मृति में गहराई से अंकित है, जो हमें बंधनों और गुलामी से मुक्त एक नए जीवन की शुरुआत की याद दिलाती है।
इस मौके पर कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण मंच का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण भी किया गया।