स्वतंत्रता दिवस के पूर्व चाईबासा पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, एक नक्सली डेढ़
चाईबासा :सारंडा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद, अभियान जारी
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल क्षेत्र के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ बुधवार की सुबह सौता के जंगली और पहाड़ी इलाके में हुई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है. सुरक्षाबलों ने मौके से एक एसएलआर राइफल भी बरामद किया गया है.
सर्च ऑपरेशन चला रहे थे सुरक्षाबल, तभी नक्सलियों ने चलाई गोली
जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. जवानों को देखते ही नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. पुलिस की गोली से एक नक्सली मारा गया.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे सर्च ऑपरेशन का हिस्सा है मुठभेड़
बता दें कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं. यह मुठभेड़ भी इसी सर्च ऑपरेशन का हिस्सा है. फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है और वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इलाके में कोई और नक्सली न छिपा हो.
कोल्हान और सारंडा में कई बड़े ईनामी नक्सली हैं सक्रिय
कोल्हान और सारंडा के जंगल में भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा अपने अन्य दस्ता सदस्यों के साथ भ्रमणशील है, जिसको लेकर सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं.