देश ने खोया एक आदिवासी मसीहा: दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि; प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने जताया शोक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक जताया और कहा,
> “शिबू सोरेन जी आदिवासी समाज की बुलंद आवाज़ थे। उनके संघर्ष और बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा,
> “दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का जीवन समाज सेवा और आदिवासी कल्याण को समर्पित रहा। उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा,
> “शिबू सोरेन जी ने आदिवासी समुदाय को राजनीतिक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके योगदान को देश कभी भुला नहीं पाएगा।”
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जो उनके पुत्र भी हैं, ने भावुक शब्दों में कहा:
> “गुरुजी सिर्फ मेरे पिता नहीं, बल्कि लाखों आदिवासियों के लिए एक प्रेरणा थे। उन्होंने जो रास्ता दिखाया है, हम उस पर चलने का संकल्प लेते हैं।”
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष, विपक्ष के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, लालू प्रसाद यादव, शरद पवार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, समेत देशभर के नेताओं और सामाजिक संगठनों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।