Chaibasa: उपायुक्त चंदन कुमार नें किया स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश


उपायुक्त नें किया स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रम, यथा- मातृ स्वास्थ्य देखभाल व शिशु स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, 15 वें वित्त आयोग तथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत स्वास्थ्य केंद्र निर्माण से संबंधित प्रतिवेदन का बिंदुवार अवलोकन 


उपायुक्त के द्वारा आगामी सितंबर माह तक जिला अंतर्गत चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर एवं मनोहरपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक संसाधनों का तत्काल आकलन करने और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक हेतु लाइसेंस जनरेट करने की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया गया


Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार के अध्यक्षता में असैनिक शल्य चिकित्सक डॉ.सुशांतो माझी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी सहित अन्य की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में उपायुक्त के द्वारा सर्वप्रथम फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 10 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक संचालित सर्वजन दवा सेवन के तहत दवा प्रशासक के द्वारा डोर टू डोर विजिट कर दवा सेवन अभियान की समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने और अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पंचायत वार रात्रि चौपाल का आयोजन सुनिश्चित करने, साथ ही पंचायत वार आयोजन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को भी प्रतिवेदित करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में उपायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रम, यथा- मातृ स्वास्थ्य देखभाल व शिशु स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, 15 वें वित्त आयोग तथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत स्वास्थ्य केंद्र निर्माण से संबंधित प्रतिवेदन का बिंदुवार अवलोकन किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा आगामी सितंबर माह तक जिला अंतर्गत चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर एवं मनोहरपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक संसाधनों का तत्काल आकलन करने और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक हेतु लाइसेंस जनरेट करने की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त के द्वारा बाल स्वास्थ्य नियमित टीकाकरण से संबंधित प्रतिवेदन का समीक्षा के दौरान टीकाकरण से संबंधित शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने, साथ ही नियमित टीकाकरण के कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत निःक्षय पोषण योजना के तहत संपादित कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया, साथ ही जिला अंतर्गत संस्थागत प्रसव के दर में वृद्धि लाने के संदर्भ में भी उचित दिशा निर्देश दिया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post