विधायक सोनाराम सिंकु नें कहा की खेल कैरियर बनाने का एक सशक्त माध्यम है, आज ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी भी आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं
जगन्नाथपुर के मोंगरा मैदान में नव युवक संघ द्वारा दो दिवसीय फुटबाॅल मैच हुआ संपन्न
बीके एचडी बिनसाई के खिलाडियो ने संडिल कल्प जगन्नाथपुर को एक गोल से हरा कर बना चैंपियन
संतोष वर्मा
Chaibasa ः जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के मोंगरा पंचायत के मोंगरा मैदान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नव युवक संघ मोगरा के तत्वाधान में दो आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मैच संपन्न हुआ.इस फाईनल मैच की शुरुआत जगन्नाथपुर विधायक सह झारखंड सरकार के उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल के सोनाराम सिंकू व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी महताब आलम,समाज सेवी विजय गुप्ता, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेब्रम,जिंतुगढ़ा मुंडा सोमनाथ सिंकु,एसाई विश्वनाथ हेब्रम मौजूद थे।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जगन्नाथपुर विधायक सह झारखंड सरकार के उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल के सोनाराम सिंकु व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी अभिनाश हेब्रम ने फुटबॉल में किक मार कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया गया. इस मैच में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था.
फाइनल मैच बीके एचडी बिनसाई व संडिल कल्ब जगन्नाथपुर के बिच में रोमाचंक हुई. प्रतियोगता में बीके एचडी बिनसाई के खिलाडियोृ ने संडिल कल्प जगन्नाथपुर को एक गोल से हरा कर विजय हुए, बीनसाई को 35 हजार,जस्सी,खसी फुटबाँल व द्वितीय पुरस्कार संडिल कल्प जगन्नाथपुर को 25 हजार नकद, खसी,जर्सी फुटबाल मुख्य अथिति श्री सिंकु के द्वारा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक सोनाराम सिंकू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की खेल कैरियर बनाने का एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी भी आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं.साथ ही विधायक श्री सिंकु ने कहा खेल से अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की सीख मिलती हैं.साथ ही यह भी कहा की यह नव युवक संघ के द्वारा फुटबाॅल मैच मोंगरा में प्रत्येक बार फुटबाॅल मैच अनुशासन के साथ होता आ रहा है. फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा.विधायक श्री सिंकु ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए. खेल में हार-जीत लगी रहती है.
हारने वाले खिलाड़ी निराश ना हों, बल्कि अगले बार खेल में बेहतर करने का प्रयास करें. खेल में समय का महत्व होता है, समय से खेल को मुकाम तक पहुंचाने वाले खिलाड़ी देश विदेश में नाम कमाते हैं।इस मौके पर आयोजक समिति के संरक्षक विपिन सिंकु, मोंगरा मुंडा डेबिड सिंकु,निर्मल सिंकु,बमिया लागुरी,आशिष मोदक,प्रेम गगाराई, बिदराय सिंकु, छोटेराय सिंकु,जीतु सिंकु,मो शरुक अली,मसी महेंद्र सिंकु, मो. पप्पु,मो अरिफ,रंजीत गगराई, ललित दोराई बुरू आदि काफी संख्या में लोग उपास्थित थे.