विधायक सोनाराम सिंकु नें कांग्रेस के सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से देशहित में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने और केंद्र की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए आगे आने के लिए कहा
Chaibasa: स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ गुरुवार देर शाम को कैंडल लाईट मार्च निकाली। प०सिंहभूम जिला मुख्यालय ,चाईबासा में कैंडल लाईट मार्च कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में निकाला गया। मार्च कांग्रेस भवन , चाईबासा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख चौक - चौराहों का भ्रमण कर पुनः भवन लौटी। भाजपा के वोट चोरी के विरोध में लोकतंत्र की रक्षा के लिए मार्च में कांग्रेसजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । जगन्नाथपुर के विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्तारुढ़ दल सोनाराम सिंकु ने कहा है कि जिस प्रकार देश के लोकतंत्र, संविधान और सांविधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, उसके लिए देश को जागरूक करने की जरूरत है।
उन्होंने कांग्रेस के सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से देशहित में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने और केंद्र की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए आगे आने के लिए कहा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा है कि न्याययोद्धा राहुल गांधी के वोट चोरी के खुलासे के बाद भाजपा पूरी तरह बौखलाई हुई है। कांग्रेस किसी भी सूरत में देश के लोकतंत्र, संविधान व सांविधानिक संस्थाओं से किसी भी प्रकार से खिलवाड़ सहन नही कर सकती और इसके लिए कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ देश के लोगों के साथ खड़ी है।
कैंडल लाईट मार्च में कांग्रेस जिला महासचिव कैरा बिरुवा , प्रवक्ता त्रिशानु राय , सचिव जानवी कुदादा , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिमा बारी , पूर्व जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु , ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , पूर्व कोषाध्यक्ष राधा मोहन बनर्जी , एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अनीष गोप , सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहाँगीर आलम , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , चंद्र भूषण बिरुवा , सिकुर गोप , बिजय गुप्ता , संतोष सिन्हा , राकेश सिंह , सलीम खान , शैली शैलेन्द्र सिंकु , अमृत माझी , विक्रमादित्य सुंडी , सुरसेन टोपनो , प्रताप पुरती , चरण सामड , नितिन गोप , अंशु गोप , सन्नी रॉबर्ट अंथोनी , तनवीर , हर्ष चन्द्र नाग , हरि चरण कुम्हार , सचिन बिरुवा , आशीष मोदक , सुभाष राम तुरी , सुशील दास सहित अन्य शामिल थे।