आईटीआई जगन्नाथपुर में 15 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का सफल समापन
santosh verma
Chaibasa ःजगन्नाथपुर स्थित आईटीआई में आज 15 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का समापन समारोह वेलिडिक्ट्री फंक्शन के रूप में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नव-नामांकित छात्र-छात्राओं के बीच छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और निखारने के उद्देश्य से संचालित किया गया था।इस अवसर पर पंचायत बंधु प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का भी शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत से एक विद्यार्थी को इलेक्ट्रिकल तथा एक विद्यार्थी को वेल्डिंग का दो माह का विशेष प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना और ग्रामीण क्षेत्रों के युवा प्रतिभाओं को सशक्त करना है।
भारतीय परंपरा के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह, प्रिंसिपल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर लीड इंस्टीट्यूशन के बी. के. सिंह, लीड वोकेशनल यशवंत कुमार, तथा टीएसएफ जमशेदपुर की सुश्री मानस्विता शर्मा संस्थान के प्राचार्य प्रवीण शर्मा के साथ उपस्थित रहे।
टीएसएफ नॉआमुण्डी से क्लस्टर हेड तुलसीदास गनवीर, यूनिट हेड संदीप केसारवानी के साथ शुभम और दिनेश ने पंचायत बंधु प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट वितरित की। यह टूल किट उनके प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद स्वरोजगार में सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम में संस्थान के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट्स एवं प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की हृदय से सराहना की। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षुओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और आशीर्वाद प्रदान किया।