चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले से एक बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु गांव में सोमवार को हुए हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी आकलू गोराई के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार आकलू गोराई अपने 407 वैन वाहन को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वैन पहले से गियर में होने के कारण अनियंत्रित होकर सीधे एक पुराने पत्थर खदान में जा गिरा। खदान में करीब 20 से 25 फीट पानी भरा हुआ था, जिसमें वैन सहित युवक गहरे पानी में डूब गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना चांडिल पुलिस को दी। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया, लेकिन वाहन अब भी खदान में डूबा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह हादसा साफ तौर पर लापरवाही का परिणाम बताया जा रहा है।