चाईबासा के नये पुलिस अधीक्षक अमित रेणु नें किया पदभार ग्रहण
एसपी अमित रेणु ने कहा पश्चिम सिंहभूम जिला चुनौतीपूर्ण है, लेकिन पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास कायम करना उनकी पहली प्राथमिकताः एसपी अमित रेणु
santosh verma
Chaibasa ःकोलहान प्रमंडल के अति नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन का महज चार माह के भीतर ही तबादला कर दिया गया है।राकेश रंजन को प्रमोशन देकर रांची का सीनियर एसपी बनाया गया है। उन्होंने 28 मई को चाईबासा में पदभार ग्रहण किया था और इस दौरान माओवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कई बड़ी सफलताएं हासिल कीं। उनके नेतृत्व में कई कुख्यात नक्सली गिरफ्तार हुए और एक एरिया कमांडर मुठभेड़ में मारा गया था।इधर, चाईबासा के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अमित रेणु ने शुक्रवार देर शाम पदभार ग्रहण किया।
कार्यभार संभालने के बाद एसपी अमित रेणु ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला चुनौतीपूर्ण है, लेकिन पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनता को पुलिस से किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और हर स्तर पर सहयोग दिया जाएगा। नक्सल प्रभावित इलाकों में आगे भी अभियान तेज करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम लगातार ऑपरेशन चलाकर सफलता हासिल करेगी।
बाद में सभी एसडीपीओ व डीएसपी के साथ बैठक कर क्षेत्र के बारें में जानकारी हासिंह किए वहीं दुसरी ओर पुलिस और आम जनता के बिच बेहतर तालमेल बना कर कार्य करने का भी दिशा निर्देश दिया गया.