Chaibasa: डीसी के खिलाफ रैली निकालने वाले मानकी व मुंडा स्वयं भ्रष्ट: विनोद कुमार सावैयां

कहा कि जो जनाक्रोश रैली डीसी के खिलाफ निकाली गयी थी, वो राजनीति से प्रेरित थी और भीड़ को झूठ बोलकर लाया गया था

Santosh Verma

Chaibasa: उपायुक्त चंदन कुमार की कथित तानाशाही के खिलाफ मानकी व मुंडाओं द्वारा जनाक्रोश रैली निकालने के बाद अब कोल्हान भूमि बचाओ समिति ने मानकी व मुंडाओं की आलोचना की है। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां ने कहा है कि उपायुक्त के खिलाफ रैली निकालने वाले मानकी व मुंडा स्वयं भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। इसका उदाहरण चाईबासा शहर से सटे गांव हैं जहां मानकी व मुंडा चंद रुपयों के लिये बाहरी लोगों को बसाने का काम कर रहे हैं। जबकि यह इलाका पांचवीं अनुसूची में आता है और ऐसा करना गैरकानूनी है। लेकिन चंद पैसों के लालच में मानकी व मुंडा इस नियम को ताक पर रखकर आदिवासी हितों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। शहर से सटे मतकमहातु (महुलसाई), नरसंडा, खप्परसाई, डिलियामार्चा,  तमाड़बांध, सिकुरसाई आदि गांवों में जो जमीनें गोप तथा तांती समुदाय के लोगों को बंदोबस्त की गयी थीं, मानकी व मुंडा अब उन जमीनों पर पैसा लेकर बाहरी गैर आदिवासियों को बसा रहे हैं। यह बहुत गंभीर समस्या है जो भविष्य में आदिवासियों के लिये गले की फांस बन सकती है। इसलिये मानकी व मुंडा को चाहिये कि वे हुकूकनामे की शर्तों के अधीन निष्ठापूर्वक कार्य करे। जमीन बेचने व बाहरियों को बसाना बंद करे। श्री सावैयां ने कहा कि जो जनाक्रोश रैली डीसी के खिलाफ निकाली गयी थी, वो राजनीति से प्रेरित थी और भीड़ को झूठ बोलकर लाया गया था।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post