jac बोर्ड द्वारा निजी कोचिंग संस्थानों से मैट्रिक इंटर परीक्षा में पास कराने के नाम पर विद्यार्थियों से अवैध रूप से की जा रही पैसों की उगाही
santosh verma
Chaibasa ः रविवार को कोल्हान छात्र संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक प्रेस- वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से कोल्हान छात्र संघर्ष समिति ने कहा कि चाईबासा के एक निजी कोचिंग संस्थान आइंस्टीन कोचिंग के संचालक अंकित तिवारी द्वारा जैक बोर्ड में अवैध रूप से नंबर बढ़ाने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी से 11000 से ₹15000 तक की वसूली कर रहा है। जिसमें एक विद्यार्थी का सारे साक्ष्य दस्तावेज कोल्हान छात्र संघर्ष समिति को मिला है।युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेश सावैयां ने कहा कि इस तरह का मामला बहुत ही निंदनीय विषय है।यह मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 बच्चों के भविष्य और मानसिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ मानवाधिकार का गंभीर उल्लंघन है।
ऐसे मामलों ऐसे मामलों में जो भी सम्मिलित है उस पर त्वरित करवाई की जाए।झामुमो युवा मोर्चा जिला सचिव मंजीत हांसदा ने कहा कि मैट्रिक- इंटर में पैसा ले देकर पास करने का मामला संज्ञान में आया है, यह मेहनतकश विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ा धोखा है। शिक्षा साथ खिलवाड़ करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले का शीघ्र ही उच्च स्तरीय जांच हो और इस मामले में जो लोग भी शामिल है, उनके ऊपर कानूनी रूप से कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए। ताकि मेहनतकश विद्यार्थियों के ऊपर परीक्षाओं के प्रति विश्वास बने रहे।छात्र नेता पिपुन बारिक ने कहा कि RTE Act 2009(धारा 16) किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित करना या शिक्षा में धोखाधड़ी करना पूर्णतः अवैध है एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 -आर्थिक लाभ लेकर शैक्षणिक कार्यों में गड़बड़ी करना दंडनीय अपराध है। इसीलिए कोचिंग सेंटर के संचालक एवं इसमें जो भी सम्मिलित है उसे कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।झामुमो, जिला छात्र मोर्चा अध्यक्ष सनातन पिंगुवा ने कहा भारतीय संविधान अनुच्छेद 21A प्रत्येक बच्चों को शिक्षा प्राप्त करना मौलिक अधिकार है लेकिन फिलहाल जिस तरह से प्राइवेट कोचिंग संस्थानों द्वारा बच्चों से मैट्रिक,इंटर का परीक्षा में पास करवाने एवं नंबर बड़वाने के नाम पर 10000 से 20000 हजार रुपया तक बच्चों से वसूला जा रहा है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची का मामला है इसीलिए गंभीर रूप से संज्ञान लेने की जरूरत है।ऐसे शिक्षकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो विलंब ना करते हुए दोषियों को सलाखों के बंद करने की जरूरत है।
कोल्हान छात्र संघर्ष समिति इस मामले को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। जिसमें प्रतिलिपि के रूप में जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जैक सचिव को भी लिखा गया है। मौके पर झारखंड पुनरुत्थान आनंदपुर प्रखंड अध्यक्ष अल्विन एक्का, युवा नेता शिव शंकर बेहरा, सामू पूर्ति, मुकेश पिंगुवा, मधुसूदन तिरिया, सलमान बुंडू आदि छात्र उपस्थित थे।