समाज सेवी साहू पूर्ति, सुरज मुखी के नेतृत्व मे जांगिबुरु, पूर्ति दिग्या के जनसमस्याओ को लेकर विधायक सोनाराम सिंकू जी को सौपा ज्ञापन
santosh verma
Chaibasa ः रविवार को पंचायत कलैया पूर्ति दिघ्या के जांघी बुरु टोला मे गाँव की मुलभुत जनसमस्याओ को लेकर ग्रामीण मुंडा घनश्याम पूर्ति के अध्यक्षता में एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया! जहाँ जांगिबुरु टोला के तालाब किनारे वाला होते हुवे ग्रामीण कच्चा सड़क पर जो पुल है वो पिछले वर्ष ही क्षतिग्रस्त हो गया था! जो की पिछले दिनों के लगातार बारिश होने के कारण पूर्ण रूप से टूट गया! जो की उस टोले में लगभग 500 से 700 ग्रामीण निवास करते है. उसी मे ही एक नेतृहीन महिला निवास करती है.जो की विषम परिस्थिति में गांव के मरीजों की गंभीर स्थिति साथ ही गर्भवती महिलाओं को बेहतर इलाज हेतु बाहर ले जाने के क्रम मे अक्सर खटिये का सहारा लेना पड़ता है. एम्बुलेंस टोले तक नहीं जा पति है. कच्चा सड़क छत्तीग्रस्त होने के कारण बच्चो को स्कुल जाने मे अक्सर कीचड भरे राह का सामना करना पड़ता है. वो पुल के टूट जाने के कारण्ड अक्सर बेज़ुबान जानवर गाय बेल बकरी आदि अत्यधिक गड्डे होने के कारण्ड उसी गड्ढे मे गिर जाते है! जो की गरीब ग्रामीण किसानो को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है.
पेय जल की समस्या : लगभग 500-700 की जनसंख्या वाली गाँव जो की उस गाँव मे एक भी डीब बोरिंग की व्यवस्था नहीं है! जो की पेय जल आपूर्ति मात्र टोला मे स्थित आंगनबाड़ी केंद्र मे लगे एक मात्र चम्पानल से होती है! जो की चिंता का विषय है. सारी जनहित मुद्दा मांगो को लेकर समाज सेवी साहू पूर्ति और कांग्रेस नेता सूरज मुखी के नेतृत्व मे माननीय विधायक सोनाराम सिंकू जी को उनके आवसीय कार्यालय मे मांगपात्र सौपा गया! उन्होंने ज्ञापन प्राप्त करते हुए, आश्वासन दिए की जल्द ही उचित करवाई की जाएगी.मौके पर कामगार कांग्रेस उपाध्यक्ष राज बेहरा जी, मंगल सिंह पूर्ति, जोगेन्दर पूर्ति, डाकुवा दुबराज पूर्ति,रोया पूर्ति, लालसिंह पूर्ति, मानसिंह पूर्ति, चैतन्य पूर्ति, मैनेश्वर पूर्ति आदि ग्रामीण मौजूद थे.