जैंतगढ़ में तीन दुकानों में हुई छापेमारी लाखों का डुप्लीकेट राज निवास गुटखा जब्त, पुलिस ने तीन दुकानदारों को लिया हिरासत में

 जैंतगढ़ में तीन दुकानों में हुई छापेमारी लाखों का डुप्लीकेट राज निवास गुटखा जब्त, पुलिस ने तीन दुकानदारों को लिया हिरासत में

झारखंड में जब गुटखा की बिक्री पर है प्रतिबंध तो कैसे सफ्लाई हो रहा गुटखा और बिक रहें है गुठका


नकली तो नकली है लेकिन असली गुठका पर भी तो रोक क्यों नहीं हो रही कमला पसंद और सफल, राजनिवास आदी जैसी गुठका कंपनी के उपर कार्रवाई

 संतोष वर्मा

Chaibasa :- राज निवास पान मसाला कंपनी की लीगल टीम ने जगन्नाथपुर  पुलिस प्रशासन के सहयोग से नकली पान मसाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। शनिवार को हुई इस छापेमारी में कुल साढ़े आठ बोरा नकली राज निवास पान मसाला बरामद किया गया, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। रसीद स्टोर से 3 बोरा नकली राज़ नीवास गुटखा जब्त किया गया, अकमल स्टोर से 5 बोरा तथा कंवर वरआईटी स्टोर से 7 पॉकेट गुटखा जब्त किया गया है। सभी जब्त किए गए सामानो को जगन्नस्थपुर थाना भेज दिया गया है। इस कर्रवाई मे तिन लोगों को हिरासत मे लिया गया है। जिसमे रसीद अहमद,अकमल स्टोर के मालिक अकमल अख़तर, तथा काँवर वरआईटी स्टोर के इमरेज काँवर है।   गोल्डेन राजनिवास गुटखा कंपनी के लीगल अधिकारी ने बताया की हमे शिकायत मिली थो की जैंटगढ  मे नकली राजनिवास गुटाखा की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। गुप्त सूचना के आधार पर जहन्नाथपुर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। छापेमाऱी मे एक लाख रुपये से अधिक का नकली राजनिवास गुटाखा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया की सभी माल को जब्त कर जगन्नाथपुर पुलिस को जिम्मा लगा दिया गया है। इस मामले मे तिन को हिरासत मे लिया गया है। इन तीनो पर एफ आई दर्ज कर केस दर्ज् किया गया. इस कार्रवाई में गोल्डन राज निवास कंपनी के लीगल अधिकारी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद थे। पूरी कार्रवाई  मजिस्ट्रेट प्रदीप बालमुचू की निगरानी में संपन्न हुई।जगन्नाथपुर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर जगन्नाथपुर थाना ले गई।अब यहां चर्चा हो रही की जब पुरे झारखंड राज्य में झारखंड सरकार के द्वारा स्वास्थय मंत्री इरफान अंसारी द्वारा गुठका बेचने पर रोक लगा दिया है तो झारखंड का कमला पसंद, राज निवास, सफल, आदी कई तरह गुठका का बड़ा खेफ कैसे पहूंच रहा झारखंड में और कौन है सफ्लाईर तथा स्टोकिस्ट उस पर क्यों नहीं लगाई जाती है रोक.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post