lकेंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, चाईबासा की एक बैठक रवींन्द्र भवन मे हुआ संपन्न, मंत्री दीपक बिरूवा हुए शामिल

 केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, चाईबासा की एक बैठक रवींन्द्र भवन मे हुआ संपन्न, मंत्री दीपक बिरूवा हुए शामिल



मंत्री दीपक बिरूवा ने लोगो से पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी शांति और सद्भावना के माहौल मे दुर्गा पूजा मनाने की किया शहर वासियों से अपील 



 कहा सड़क, लाइट सहित जो भी समस्याएँ हैँ, उनके समाधान के लिए जिला प्रशासन  को अवगत कराते हुए उसका निदान कराया जाएगा



अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने समय पर दुर्गा पूजा की शोभायात्रा निकालने और प्रतिमा विसर्जन करने की अपील किया

 santosh verma

Chaibasa ःकेंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, चाईबासा की एक बैठक अध्यक्ष नितिन प्रकाश की अध्यक्षता मे रवींन्द्र भवन मे हुई। बैठक मे झारखंड सरकार के मंत्री और पूजा समिति के मुख्य संरक्षक दीपक बिरुवा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। बैठक मे चाईबासा मे सड़को की जर्जर स्थिति, स्ट्रीट लाइट के ख़राब होने, सड़को पर पेड़ की डालियो के लटकने सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी। इन समस्याओं से मंत्री दीपक बिरूवा को अवगत कराया गया। मंत्री ने लोगो से पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी शांति और सद्भावना के माहौल मे दुर्गा पूजा मनाने की अपील करते हुए कहा है कि सड़क, लाइट सहित जो भी समस्याएँ हैँ, उनके समाधान के लिए जिला प्रशासन  को अवगत कराते हुए उसका निदान कराया जाएगा। इसके लिए उनके द्वारा पूजा समिति के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक बुला कर चर्चा की जाएगी। उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान अपने दायित्व का भली भांति निभाने के लिए केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई दी। समिति के संरक्षक राजीव नयनम ने पिछले वर्ष की गतिविधियों एवं पुरस्कार वितरण समारोह की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समिति के प्रयास और मंत्री श्री बिरुवा की पहल पर पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान शहर के किसी भी व्यक्ति पर 107 का केस नहीं हुआ। अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने समय पर दुर्गा पूजा की शोभायात्रा निकालने और प्रतिमा विसर्जन करने की अपील की। उन्होंने शोभायात्रा मे फ़िल्मी गीत के बजाए  धार्मिक गीत बजाने का सुझाव दिया। उन्होंने सभी पूजा समितियों से आपसी सहयोग एवं समन्वय बनाए रखने पर बल दिया। विसर्जन की तिथि को लें कर विचार विमर्श किया गया। समिति के संरक्षक विजय राज यादव ने मंत्री श्री बिरुवा को बुके दें कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर संरक्षक श्री यादव, मधुसूदन अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंदन पाण्डेय,, त्रिशानु राय, दिलीप खंडेलवाल, रितेश कुमार चिरानिया और विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों ने अपना विचार रखा। कार्यक्रम का संचालन महासचिव आनंद प्रियदर्शी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव आशीष कुमार सिन्हा ने किया। कमिटी का विस्तार करते हुए देवनाथ द्विवेदी  को समिति का संयुक्त सचिव एवं सुकुमार दर्रीपा (बाबू) को समिति का कानूनी सलाहकार बनाया गया। समिति के उपाध्यक्ष संजय चौबे को चाईबासा चैबर ऑफ कामर्स एन्ड इंडस्ट्रीज का अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष विकास शर्मा को चैबर का कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने पर माला पहना कर उनका अभिन्दन किया गया। इस बैठक मे चाईबासा के सभी 2 2 दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post