डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मदर टेरेसा को कांग्रेसियों ने किया याद
santosh verma
Chaibasa: कांग्रेस भवन , चाईबासा में शुक्रवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती और मदर टेरेसा की पुण्यतिथि मनाई गई ।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे , वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् , महान दार्शनिक और एक आस्थावान विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था, उनका जन्मदिन पांच सितंबर भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आगे कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि उनकी स्मृति हमें याद दिलाती है कि एक शिक्षक सिर्फ पढ़ाता ही नहीं , बल्कि जीवन को दिशा भी देता है । शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया। आगे कांग्रेसियों ने कहा कि मदर टेरेसा ने कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की कई सालों तक गरीब, बीमार, अनाथ और जरूरतमंद लोगों की इन्होंने मदद की और साथ ही मिशनरीज ऑफ चैरिटी के प्रसार का भी मार्ग प्रशस्त किया। उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार और भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया। उनका जीवन हम सबके लिए मानवता की सच्ची प्रेरणा है।
इस अवसर पर जिला महासचिव अशोक बारीक , सचिव जानवी कुदादा , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सकारी दोंगो , सिकुर गोप , शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान , आरजीपीआरएस प्रखंड अध्यक्ष मंजु बिरुवा , ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष हरिचरण कुम्हार , सक्रिय सदस्य संतोष सिन्हा , सुशील दास , गणेश प्रजापति , सुशील पाड़ेया , चामु सोय आदि उपस्थित थे।