मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मुख्य न्यायाधीश- झारखंड हाई कोर्ट, जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के द्वारा संयुक्त रूप से वर्चुअल माध्यम से चाईबासा विधिज्ञ परिषद भवन(बार एशोसिएशन भवन) का किया शिलान्यास

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मुख्य न्यायाधीश- झारखंड हाई कोर्ट, जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के द्वारा संयुक्त रूप से वर्चुअल माध्यम से चाईबासा विधिज्ञ परिषद भवन(बार एशोसिएशन भवन) का किया शिलान्यास 

santosh verma

Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मुख्य न्यायाधीश- झारखंड हाई कोर्ट, जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के द्वारा संयुक्त रूप से खूंटी जिले में आयोजित समारोह के दौरान वर्चुअल माध्यम से चाईबासा विधिज्ञ परिषद भवन(बार एशोसिएशन भवन) का शिलान्यास किया गया। 

उक्त के सापेक्ष में चाईबासा बार एशोसिएशन परिसर में झारखंड राज्य के राजस्व, भूमि सुधार विभाग और परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा के नेतृत्व एवं सिंहभूम सांसद श्रीमती जोबा माझी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर, जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन की मौजूदगी में आयोजित समारोह के दौरान शिलान्यास शिलापट का अनावरण किया गया। 

इस अवसर पर जिला उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, झारखंड बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित रहे। उक्त बार एशोसिएशन भवन का निर्माण 4 करोड़ 96 लाख 22 हजार रुपए की लागत से होगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post