पांगा पंचायत, मंझारी में सतर्कता जागरूकता हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया
santosh verma
Chaibasa ःबैंक ऑफ इंडिया, जमशेदपुर ज़ोन द्वारा सतर्कता जागरूकता एवं निवारक सतर्कता पहल के अंतर्गत पांगा पंचायत, मंझारी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उकुमडकम शाखा के शाखा प्रबंधक श्री मनोज कुमार सवैयां एवं अन्य कर्मचारियों के सहयोग से किया गया। ग्राम सभा में ग्रामीणों को पारदर्शिता, जवाबदेही तथा बैंकिंग लेन-देन में सतर्कता अपनाने के महत्व से अवगत कराया गया। ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, प्रश्न पूछे और सतर्कता को जन-जीवन में मजबूत करने हेतु अपने विचार रखे। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक ऑफ इंडिया की सतर्कता जागरूकता अभियान को और सशक्त किया।