सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का जताया आभार

सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का जताया आभार











संतोष वर्मा

Chaibasa:पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी में राहत प्रदान करना और नए स्लिप लागू करना आम जनता के जीवन को और अधिक सरल एवं सहज बनाने की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है।

श्रीमती कोड़ा ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम नियंत्रित होंगे और इससे न केवल आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी बल्कि छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और मध्यमवर्गीय परिवारों को भी सीधा लाभ होगा।

उन्होंने चाईबासा और पश्चिमी सिंहभूम की जनता के प्रति भावनात्मक जुड़ाव प्रकट करते हुए कहा—

"यहाँ की मेहनतकश जनता हमेशा संघर्ष कर भी आगे बढ़ने का हौसला रखती है। ऐसे में केंद्र सरकार का यह निर्णय निश्चित रूप से यहाँ के गरीब, मजदूर, किसान, छात्र और आम परिवारों की जिंदगी को और आसान बनाएगा। यह राहत सीधे गाँव-गाँव और घर-घर तक महसूस की जाएगी।"

पूर्व सांसद ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के नेतृत्व में लिए गए ये जनहितकारी निर्णय आगे भी देश के हर नागरिक को सशक्त बनाएँगे और “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की भावना को और मजबूत करेंगे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post