चाईबासा पुलिस की नई पहल, बीट पेट्रोलिंग एवं पैंथर मोबाइल की शुरुआत

 चाईबासा पुलिस की नई पहल, बीट पेट्रोलिंग एवं पैंथर मोबाइल की शुरुआत



आम नागरिकों तक पुलिस की त्वरित पहुँच सुनिश्चित करना, क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम रखना और अपराध की रोकथाम करना है मुख्य उद्देश्यः एसपी राकेश रंजन

santosh verma

Chaibaa ः।पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा पुलिस ने अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक नई पहल की है। गुरुवार को सदर थाना एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीट पेट्रोलिंग और पैंथर मोबाइल की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पारस राणा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस व्यवस्था का उद्देश्य आम नागरिकों तक पुलिस की त्वरित पहुँच सुनिश्चित करना, क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम रखना और अपराध की रोकथाम करना है। बीट सिस्टम के तहत विभिन्न वार्डों एवं मोहल्लों को चिन्हित कर वहां संबंधित पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।

सदर थाना क्षेत्र के प्रमुख बीट इलाके

गाड़ीखाना, जेएमपी चौक, महादेव कॉलोनी, मंगलहाट, बिहारी कॉलोनी, शहीद पार्क, गांधी मैदान, मधुबाजार, जैन मंदिर, सदर बाजार, बड़ा निगडीह, न्यू कॉलोनी, संतोषी मंदिर, बिरसा चौक, मिशन हाता, जुपली रोड आदि।

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के प्रमुख बीट इलाके

महुलसाई, गुदुसाई, तुरीटोला, ताबो चौक, तुईबीर, बाईपास चौक, डिलियामाची, भौची साई, सुफलसाई, नरसंडा मोड़ आदि।

इन इलाकों में बीट प्रभारी पदाधिकारियों की तैनाती की गई है, जो नियमित गश्त एवं जनसम्पर्क के माध्यम से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस की इस पहल से नागरिकों में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत होगी तथा अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post