Saraikela/Chandil: चांडिल में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दिखाई तत्परता; 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को दबोचा, भेजा जेल


चांडिल: सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दलमा इलाके में नाबालिग किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। घटना के महज कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता 13 वर्षीय किशोरी सोमवार को चाकुलिया स्थित पीडीएस दुकान से राशन लेकर साइकिल से अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वह दलमा के माकुलाकोचा इलाके स्थित हिरण पार्क के पास पहुंची, तभी वहां घात लगाए बैठे दो युवकों ने उसे जबरन रोक लिया। इसके बाद दोनों ने किशोरी को जबरन पकड़कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

घटना के बाद किसी तरह पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। परिजनों ने तत्काल इसकी शिकायत चांडिल थाना पुलिस से की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बिना देर किए मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

थाना प्रभारी दिलशन बिरुवा ने बताया कि पीड़िता के बयान पर काठजोड़ गांव के रहने वाले 24 वर्षीय खगेन मार्डी और 31 वर्षीय हरिपद सोरेन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है और पुलिस ने साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी खगेन मार्डी और हरिपद सोरेन को मंगलवार शाम को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।

इस घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने पीड़िता और उसके परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है। वहीं स्थानीय लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post