युवा सम्मेलन में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए एआईसीसी ऑब्जर्वर

 युवा सम्मेलन में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए एआईसीसी ऑब्जर्वर

संगठन और समाज को सशक्त और संगठित करने की अहम भूमिका युवाओं की- सज्जन सिंह वर्मा



santosh verma

Chaibasa:-कांग्रेस भवन चाईबासा में युवा सम्मेलन के माध्यम से एआईसीसी ऑब्जर्वर सज्जन सिंह वर्मा ने युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया।इस सम्मेलन में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती, संगठन को मजबूत करने में होने वाली कठिनाईयों और पार्टी में युवाओं के राजनीतिक भविष्य पर एआईसीसी ऑब्जर्वर के साथ विस्तार पूर्वक अपने विचारों को साझा किया । तत्पश्चात वर्मा जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा युवाओं को सही राजनीतिक दिशा देने का काम किया है। युवा ही संगठन की रीढ़ की हड्डी हैं इसलिए सभी युवाओं को आम जनता के समस्याओं का समाधान और उनकी आवाज बनने का काम करना चाहिए। युवा अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल आम जनता के सेवा के लिए करें और वर्तमान समय में राजनीति में युवाओं की भागीदारी बहुत अहम हो गई है क्योंकि भाजपा आज देश भर में युवाओं के सपनों को कुचलने का काम कर रही है । 



युवा अपने हक और अधिकार की बात करते हैं तो उनकी आवाज को दबाया जा रहा है, उनके ऊपर केस, मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। देश के युवा वर्ग को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, बेरोजगारी से युवाओं का हाल बेहाल है। इसलिए अब वक्त आ गया है इस तानाशाही केंद्र सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने का और जबतक हमें अपना हक, अधिकार नहीं मिल जाता तब तक निरंतर संघर्ष करना है और देश युवाओं के भविष्य को सुनहरा बनाने तक रूकना नहीं है। सम्मेलन में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमूचू, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास,युवा जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा,महिला जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी,सेवादल जिला संगठक लक्ष्मण हांसदा,युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल,प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोयपाई,प्रदेश सचिव सुरेश संवैया,जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजू क़ायम,संदीप महतो,जिला महासचिव सन्नी रॉबर्ट अंथोनी,जगन्नाथ प्रधान, चन्द्रशेखर गागराई,जिला सचिव प्रतीक कुमार,चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल दास,तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पुरती, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष सुशील हेससा,कुमारडुंगी प्रखंड अध्यक्ष सुरज तामसोय,मझगांव सोशल मीडिया प्रभारी त्रिलोक हेंबरोम,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अनिश गोप ,लीगल सेल मिली बिरूवा,नूतन बिरुवा, विकास तामसोय, निखिल कच्छप सहित  युवा कांग्रेस,एनएसयूआई और कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post