विधायक जगन्नाथपुर सोनाराम सिंकु नें जगन्नाथपुर टैक्सी स्टेंड में विश्वकर्मा पूजा पंडाल का किया उद्दघाटन
Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर के टैक्सी चालक संघ द्वारा आयोजित भगवान विश्वकर्मा पूजा पंडाल का उद्दघाटन बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधायकसह झारखंड सरकार उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ दल के सोनाराम सिंकु के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर श्री सिंकु नें जहां टैक्सी संचालक संघ के सदस्यों को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बधाई दी वहीं भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना कर क्षेत्र की शलामती के लिए मंगलकामना की. मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार सिंह, उप मुखिया संतोष नायक, समाज सेवी प्रदीप गुप्ता, संतोष दास, अशोक गोप आदी मौके पर टैक्सी चालक संघ के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.