बीटीएमसी बुरुडीह को हराकर एसडीसी कुनाबुरु बना विजेता

 बीटीएमसी बुरुडीह को हराकर एसडीसी कुनाबुरु बना विजेता



-कांड्रा के रायपुर में आजाद क्लब की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, सांसद जोबा माझी ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत



santosh verma

Chaibasa: ओसीएल आयरन एंड स्टील के सौजन्य से आजाद क्लब रायपुर के स्वर्ण जयंती के मौके पर एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एसडीसी कुनाबुरु और बीटीएमसी बुरुडीह के बीच खेला गया। टाईब्रेकर में बुरुडीह की टीम को पराजित कर कुनाबुरु की टीम विजेता बनी। विजेता और उप विजेता टीम को तीन-तीन खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा आजाद क्लब रायपुर का 50 साल का स्वर्णिम सफर तय किया है जो अपने आप में ऐतिहासिक और अनोखा हैं। सांसद ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा खेल आज एक ऐसा माध्यम है जिससे आप कैरियर बना सकते है। कहा कि खेल में अनुशासन जरूरी होता है। फाइनल तक नहीं पहुंचने वाली टीमों से कहा हार से निराश नहीं होना है, बल्कि गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना है। विजेता, उप विजेता के अलावा अंतिम 8 स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को आयोजन समिति ने खस्सी देकर पुरस्कृत किया। मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू, कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन के अलावा आजाद क्लब के अध्यक्ष राजा टुडू, भादो टुडू, सालोराम टुडू, भीम टुडू, फागुराम टुडू, मकरा मुर्मू समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post