झारखंड सरकार के शिक्षा सचिव रवि कुमार द्वारा मंगलवार को सरायकेला खरसावां जिले के 3 विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया।




सरायकेला -खरसावां :  झारखंड सरकार के शिक्षा सचिव रवि कुमार द्वारा मंगलवार को सरायकेला खरसावां जिले के 3 विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम सुबह 9 बजे सरायकेला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मांगुडीह  पहुंचे वहां शिक्षकों से गुणात्मक शिक्षा के लिए तमाम संसाधनों के संबंध में जानकारी ली।वे बच्चों से भी बातचीत की। इसके पश्चात 9:30 बजे सरायकेला प्रखंड के ही प्राथमिक विद्यालय संजय पहुंचे ,जहां उन्होंने काफी देर तक बच्चों से बातचीत की और विद्यालय में परोसे जाने वाले शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन भी किया। सरायकेला प्रखंड के दोनों विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति से शिक्षा सचिव काफी खुश दिखे, उन्होंने शैक्षणिक माहौल को विकसित करने के लिए और बेहतर प्रयास करने को कहा। इसके पश्चात शिक्षा सचिव गम्हरिया प्रखंड के एनपीएस शांति नगर पहुंचे।



Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post