चांडिल : चांडिल स्टेशन स्थित विद्युत आपूर्ति कार्यालय चाडिल के सहायक कार्यालय के समीप झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सदस्य ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ।खेगेन महतो ने कहा की विद्युत विभाग के कर्मी,ऊर्जा मित्र की लापारवाही के बजह से उपभोक्ता परेशान हैं।गांव राजीव गांधी विद्युतीकरण में एक घर में दो लोग के नाम दिया जाता है।ऊर्जा मित्र के द्वारा समय पर मीटर रीडींग एवं विद्युत बिल नहीं निकलते हैं,तो उपभोक्ता को बिजली बिल का भुगतान नहीं होता। बिजली बिल सुधार, करने लोग काफी परेशान होते हैं।
गांव वालों को छह माह एक बिल दी जाती है। गांव वालों को मुफ्त बिजली का लाभ नहीं मिल पा रहा है।जब तक ग्रामीणों की समस्या का हल नहीं होता समस्त अनुमंडल वासियों से निवेदन है किसी भी प्रकार की समस्या हो आपके निदान के लिए कैंप लगाकर उसका तोड़ निकाला जाएगा जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा हमलोग वहीं डटे रहेंगे ।
Tags
Saraikela