मुसाबनी अग्रसेन भवन में श्री श्री श्याम महोत्सव 30 को, तैयारी पूरी।

 


पूर्वी सिंहभूम, मुसाबनी ( गणेश प्रसाद ) : श्री श्याम मित्र मंडल मुसाबनी के तत्वावधान में आगामी 30 नवंबर 2022 बुधवार को नवम श्री श्री श्याम महोत्सव का आयोजन मुसाबनी अग्रसेन भवन प्रांगण में किया गया है। इसकी तैयारी में श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य जोर-शोर से जुटे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क अभियान चलाया गया है।


 श्याम महोत्सव को लेकर निमंत्रण पत्र बाँटते मित्र मंडल के सदस्य गण



इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए सैकड़ों गणमान्य लोगों एवं सभी भक्तों को निमंत्रण कार्ड भेजा गया है। भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम के तहत 30 नवंबर 2022 बुधवार को सुबह सात बजे निशान यात्रा शिव मंदिर मुसाबनी नंबर 1 से प्रारंभ होकर शिव मंदिर मुसाबनी नंबर 3 तक जाएगी। शाम के समय शीश के दानी का भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, शाम 7 बजे विशाल संकीर्तन, शाम 8 बजे से प्रसाद एवं भंडारा व भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस भजन संध्या में भक्तों को झुमाने के लिए कोलकता के मशहूर गायक शुभम -रूपम एवं ज्योति खेमका जमशेदपुर के महावीर अग्रवाल के द्वारा श्याम संगीत का भव्य प्रस्तुति होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में बजरंग अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, सुभाष सिंघानिया, राजीव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, विक्की गोयल, विजय गुप्ता, अमित अग्रवाल दिलीप अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल आदि जोर-शोर से जुटे हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post