गम्हरिया: सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र से लूटी गई टाटा एस मालवाहक वाहन को पुलिस ने महज़ 20 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गम्हरिया थाना क्षेत्र से लूटी गई टाटा एस मालवाहक (संख्या JH05CD 7749) को पुलिस ने उषा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पीछे से बरामद कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, वाहन को सूरजदेव महतो और उसके सहयोगी विनय ने कब्ज़े में ले लिया था। पूछताछ में सूरजदेव ने बताया कि रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल को टाटा एस चालक ने टक्कर मार दी थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में उसने गाड़ी लेकर फरार हो गया।
वहीं वाहन मालिक अमित कुमार वर्मा का कहना है कि बाइक सवार मोबाइल पर बात करते हुए उनकी गाड़ी से टकरा गया था। ड्राइवर द्वारा कारण पूछने पर वह गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गया और फिर गाड़ी लेकर भाग निकला।
घटना की लिखित शिकायत मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।