झारखंड जीवन ज्योति फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
सरायकेला : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को सातबहनी के जमालपुर बसंती मंदिर के समीप झारखंड जीवन ज्योति फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 116 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
झारखंड जीवन ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष रूपेश गोराई एवं सचिव धनंजय स्वर्णकार रक्तदाताओं को पुरस्कार से सममानित करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाने के लिए जमशेदपुर RSB GROUPS के यूनियन प्रेसिडेंट एवं समाजसेवी श्री पंकज सिंह और समाज सेवी सह भाजपा नेता अशोक सिंह उपस्थित हुए।