पण्डावीर पंचायत के समस्याओं का निदान कब होगा उपायुक्त महोदय

 पण्डावीर पंचायत के समस्याओं का निदान कब होगा उपायुक्त महोदय



चाईबासाः सदर प्रखंड के पण्डावीर पंचायत के  राजस्वा ग्राम कुरजूली, रोवऊली,बड़ा बकाऊ का क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होने के लिए समाजसेवी रमेश बालमुचू एवं अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान पाया कि स्वास्थ्य उप केंद्र बना हुआ है लेकिन  उपयोग नहीं होने के कारण  पेड़ पौधे उग जा रहे हैं, कुरजूली मे डीएमएफटी फंड से निर्मित मुख्यमंत्री जल नल योजना द्वारा जल मीनार खराब पड़ा हुआ है मरम्मती के अभाव में ग्रामीण उसका फायदा नहीं ले पा रहे हैं वहीं पर किसी एक परिवार के द्वारा उस सरकारी चापाकल में अपना मोटर लगाकर सरकारी सोलर प्लेट का फायदा लेकर व्यक्तिगत उपयोग कर रहा है, गांव में किसी को भी मैया सम्मान योजना नहीं मिल रहा है गांव में बिजली नहीं है और रास्ता बहुत ही  खराब स्थिति में है विगत दिनों इसी गांव से बड़ा बकाऊ तक गर्भवती महिला को खटिया में उठाकर  स्वास्थ्य सुविधा के लिए लेकर आया गया था, वृद्ध,विधवा, विकलांग पेंशन गिने चुने 4-5 लोगों को ही मिल रहा है रास्ता खराब होने के कारण जिन लोगों को आवास योजना के अंतर्गत आवास आवंटन  हुआ है वह गिट्टी, बालू,ईटा, सीमेंट नहीं पहुंचने से उनका घर नहीं बन पा रहा है, गांव में उत्क्रमिक प्राथमिक विद्यालय भी है जो की अद्ध निर्मित है  जिसमें 38 बच्चे,दो पारा टीचर के भरोसे पढ़ रहे हैं लेकिन स्कूल की स्थिति अत्यंत झज्जर है जो आने वाले समय में दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही है बड़ा बकाऊ में बैठकी के दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा हमारी समस्याओं का निदान कैसे होगा, वर्तमान मुखिया मोटाए बोयपाई एवं पूर्व मुखिया चंद्र मोहन बोयपाई ने कहा सभी कोई मिलकर उपायुक्त को इसके बारे में अवगत कराएंगे, मौके पर  ग्रामीण मुण्डा बुढ़ाय सिंह सवैया, मुण्डा जितरा सवैया,मुण्डा जितराय सवैया,ग्रमीण डाकुवा विरगां सिंह कुन्टिया,डाकुवा मोटाए कुंकल, अर्जुन बोयपाई एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post