किसानों को मिलेगी सालों भर खेती का मौका, केंजरा में चेकडैम निर्माण काम शुरू। विधायक दीपक बिरुवा ने किया योजना का शिलान्यास।
चाईबासा : राज्य योजना मद से टोन्टो प्रखंड अंतर्गत केंजरा गांव के पाडुघाट नाला में चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने किया। उन्होंने कहा कि पाडुघाट में चेकडैम निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की थी। चूंकि बारिश मौसम के बाद यह सूखा रहता है। विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि चेकडैम बनने से स्थानीय ग्रामीण को सुविधा होगी, वहीं सालों भर खेती कर सकेंगे। स्थानीय ग्रामीणों को इस चेकडैम का बृहत लाभ मिलेगा। क्षेत्र के जीव जंतु, पशु पक्षियों के लिए भी लाभदायक होगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, मुंडा जामदार हेस्सा, राम हेस्सा, जयराम हेस्सा, सीमोन हेस्सा, सिंगराई दोराईबुरु, पादरी हेस्सा, सुबेदार हेस्सा, लघु सिंचाई विभाग जेई अखिलेश मुंडा, अर्जुन कुमार रजक, शशिकांत गुप्ता, सचिन साव, संजय अखाड़ा समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।
![]() |
ग्रामीणों ने किया पुल निर्माण की मांग |
इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक जी को केंजरा में ही दोराईबुरुसाई -तोड़ांग जतराबुरु में पुलिया निर्माण की जरूरत बताई। जहां बारिश होने से आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है, आने जाने की सड़क भी नहीं है।
विधायक दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि पुल निर्माण की जरूरत है। किसी भी योजना मद से पुल निर्माण कराने की अनुशंसा की जाएगी।