झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा धनबाद के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित झारखंड सीनियर स्टेट मेन्स फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सरायकेला -खरसावां जिले की 22 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी गई है।
कल सुबह यह टीम धनबाद के लिए रवाना होगी।
जिला फुटबॉल टीम का प्रथम मुकाबला जामताड़ा और देवघर के बीच आज खेले गए विजेता टीम के साथ होगी। टीम की घोषणा करते हुए जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मो0 दिलदार ने अपनी टीम पर ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा की सरायकेला- खरसावां जिले का इतिहास फुटबॉल में बेहतर रहा है । उन्होंने उम्मीद जताई कि जिले के चयनित खिलाड़ी सरायकेला- खरसावां का नाम रौशन करेंगे।
चयनित खिलाडियों में गोलकीपर दशमथ मार्डी और आकाश सोय, रक्षा पंक्ति में सोमचंद हासदा, आसमान बंकिरा, विशाल गोप , प्रकाश गागराई, अभिमन्यु महतो और कृष्णा सोय, मिडफील्ड में चंद्रमोहन सोय, संजय सुंडी, यादव सामड, कृष्णा सामड , संजय सुंडी और संजय गागराई, फॉरवर्ड के रूप में बूस्टर बानरा, राजू टूडू , रोहित हेंब्रम, विशाल महतो, मंगल हेंब्रम, अग्नि देव मंडल और राज पुनिया शामिल हैं। टीम के प्रशिक्षक बलराम महतो एवं मैनेजर विजय दिग्गी होंगे।