सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंडा पंचायत के लावा गांव निवासी मंगलवार को प्रखंड उप प्रमुख शैफाली महतो के नेतृत्व में जिला परिषद कार्यालय पहुंचे। जहां गुंडा ग्राम पंचायत मुखिया बूका सिंह, ग्राम प्रधान चुनाराम प्रमाणिक, वार्ड सदस्य विशेश्वर महतो, ग्रामीण नीतू माझी, हपन माझी, हरेलाल गोराई की उपस्थिति में तकरीबन 60 लोगों के हस्ताक्षरित ज्ञापन जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा को सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि मनमोहन मिनरल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रबंधन मनमानी ढंग से कंपनी का संचालन करते हुए गांव के और पंचायत के बेरोजगार युवकों को छोड़कर कंपनी में काम कर रहे बिचौलियों के माध्यम से दूसरे पंचायत के लोगों को नियुक्त किया जा रहा है। जबकि कंपनी स्थापना से पहले ग्राम लावा और ग्राम पंचायत गुंडा के आम जनता तथा जनप्रतिनिधि के साथ ग्रामसभा हुआ था। जिसमें कंपनी द्वारा ग्राम अलावा और गुंडा पंचायत के आम जनता के हित में काम करने का वादा किया गया था। गांव के कुछ मजदूरों को काम से हटाया गया है। और कंपनी द्वारा आम स्थानीय जनता के लिए सरकारी नियमानुसार स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी और एंबुलेंस की सुविधा अभी तक नहीं दी गई है। इस संबंध में नीमडीह प्रखंड उप प्रमुख को लिखित आवेदन देकर लावा गांव में ग्रामसभा रखा गया था। जिसमें कंपनी प्रबंधन को लिखित सूचना देने के बाद भी कंपनी का कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ। लगातार दो बार हुई ग्राम सभा में कंपनी के प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने पर कंपनी के प्रबंधक ने मुखिया को फोन कर कदमा स्थित आवास पर मिलने बुलाया गया। और ग्राम सभा में नहीं जाने की बात कही गई। पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी में कार्यरत गांव के कार्तिक चंद्र महतो बीते 28 नवंबर को इस शिफ्ट में कंपनी में काम करते हुए बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने कंपनी द्वारा किए जा रहे खराब व्यवहार की जांच पड़ताल करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग जिला परिषद अध्यक्ष की है। जिस पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए कंपनी को नोटिस जारी कर आगामी 12 दिसंबर को कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। सोनाराम बोदरा ने बताया है कि कंपनी प्रबंधन के साथ बिंदुवार सभी विषयों पर बातचीत करने के पश्चात आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Saraikela