पत्रकार विजय कुमार साव की माता के श्राद्ध कर्म में जुड़े दिग्गज शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना।
पत्रकार विजय कुमार साव के माता के श्राद्ध कर्म में बुधवार को कांड्रा स्थित उनके आवास पर समाज के गणमान्य लोगों से लेकर कई राजनीतिक हस्तियां प्रशाशनीक और मीडिया से जुड़े लोग पहुंचे तथा उनकी दिवंगत माता शकुंतला देवी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया दोपहर में जहां आजसू के केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो पहुंचे वही शाम में आजसू के केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो झामुमो के भोमरा माझी उदय माडी॔ समेत विभिन्न दलों के कई नेता और कार्यकर्ता विजय कुमार साव के निवास स्थल पहुंचे इसके अलावा प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह, हेमंत महाली, सोनू सिंह, साथ ही सरायकेला प्रेस क्लब की तमाम पत्रकार एवं अन्य मीडियाकर्मी भी श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए इसके अलावा कानू हलवाई समाज के जिला अध्यक्ष शिव नारायण प्रसाद ,भरत लाल गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता ,भगवान साह के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।