नीमडीह अंचल के अंचलाधिकारी संजय पांडे की मनमानी और अनियमितता के विरोध में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त को सौंपा हस्ताक्षरित ज्ञापन।
सरायकेला : नीमडीह अंचल के अंचलाधिकारी संजय पांडे की मनमानी और अनियमितता के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि नीमडीह अंचल के अंचल अधिकारी संजय पांडे की मनमानी और अनियमितता से वे सभी त्रस्त है। अंचल अधिकारी संजय पांडे समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते हैं और देर रात कार्यालय खुले रखते हैं। तथा विभिन्न कार्यों को निष्पादन नहीं करके उलझन पैदा करते हैं। भूमि का नामांतरण में स्वीकृति से अधिक अस्वीकृति करते हैं। जिसके कारण जनता को काफी असुविधा होती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि अंचल अधिकारी संजय पांडे का अति शीघ्र स्थानांतरण करने की व्यवस्था की जाए।