सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : खरसांवा शहीद स्थल में भारी भीड़ के बीच लोगों ने 1948 के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
यहां तक कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शहीद स्थल पहुंचे एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य के आदिवासी कल्याण व परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन सहित मंत्री जेवा माझी भी खरसावां शहीद स्थल पहुंचे एवं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की।
विधायक दशरथ गागराई, सुखराम उरांव, दीपक बिरुवा भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में शामिल थे।
इसके अलावे झारखंड आंदोलनकारी मंच के राजकिशोर लोहरा, अशोक महतो आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद स्थल में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखे।