सरायकेला बार एसोसिएशन में मनाया गया अधिवक्ता दिवस।
सरायकेला : सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आज जिला बार भवन में अधिवक्ता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभ आरंभ डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के फोटो पर मालार्पण कर किया गया।
इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट राजकुमार, एडीजे टू कनकन पट्टादार , जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता गोलक बिहारी पति, सचिव देवाशीष ज्योतिषी उपस्थित रहे।
जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि सरायकेला 12 अधिवक्ताओं के विकास के लिए लगातार काम कर रहा है, यह झारखंड का पहला बार है जहां महिला अधिवक्ताओं को मातृत्व सहयोग 10000 एवं अधिवक्ताओं के अधिकतम दो बेटियों की शादी में बाढ़ से सहयोग करने का प्रावधान अप्रैल 2022 में पास किया गया है।उन्होंने जिला बार एसोसिएशन के भवन के लिए जमीन के लिए सरकार प्रस्ताव मांगा है, जो उपायुक्त के यहां लंबित है। इस पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश से पहल करने की अपील की गई।
Tags
Saraikela