आदिवासी कुड़मि समाज ने जिला उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम 09 सूत्री मांग पत्र सौंपा।


सरायकेला : आदिवासी कुर्मी समाज केंद्रीय समिति के पूर्व निर्धारित निर्देश के आलोक में जिला समिति द्वारा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में सरायकेला जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।



जाने क्या है, मांगे

1. कुड़मि ( KUDMI ) जनजाति समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध करने।

2. भारत की जनगणना के भाषा सूची में स्वतंत्र रूप से  कुड़मालि ( KUDMALI ) भाषा कोड लागू करने एवं धर्म के कॉलम में सरना ( SARNA ) धर्म कॉलम लागू करने की मांग ।

3. कुड़मालि भाषा को जनजातीय भाषा की मान्यता देते हुए संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध कराया जाए।

4. कुड़मालि भाषा की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय स्तर से लेकर महाविद्यालय और सभी विश्वविद्यालय स्तर तक करते हुए सभी स्थानों पर यथोचित संख्या में कुड़मालि अध्यापकों और प्राध्यापकों की नियुक्ति।

09 सूत्री मांग पत्र

09 सूत्री मांग पत्र

5. कुड़मालि भाषा के लिए विद्यालय स्तर से लेकर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर तक वर्तमान में प्रयुक्त त्रुटिपूर्ण कुरमाली (KURMALI) शब्द में संशोधन कर कुड़मालि (KUDMALI) करने।

6. कुड़मालि एकेडमिक बोर्ड और कल्चरल बोर्ड का गठन।

7. प्रत्येक गांव, टोला, मोहल्ला के जाहिरा थान, सारना थान, गोड़ाम (ग्राम) थान आदि पारंपरिक धर्म स्थलों का घेराबंदी और सौंदर्यीकरण करने एवं इसके लिए उक्त स्थल के पारंपरिक ग्राम प्रधान एवं पारंपरिक पुजारी की प्रतिनियुक्त ।

 8. चुआड़ विद्रोह के महानायक क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो, संताल हूल के वीर शहीद चानकु महतो, मेडि विद्रोह के वीर शहीद कालिया मोहंता व भीम मोहंता (ओडिशा), सविनय आवज्ञा आंदोलन के वीर शहीद गोकुल महतो, मोहन महतो, शीतल महतो, सहदेव महतो व गणेश महतो ( प. बंगाल), भारत छोड़ो आंदोलन के वीर शहीद चुनाराम महतो व गोविंद महतो (प. बंगाल) आदि महापुरुषों की जीवनी और वीर गाथाओं को सरकारी पाठ्यक्रम में शामिल करने।

9. ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर पुस्तकालय खुलवाये जाने की महत्वपूर्ण मांग की गई हैं।

VIDEO

बाइट : प्रसेनजीत महतो, केंद्रीय अध्यक्ष, आदिवासी कुर्मी समाज।

मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष प्रसनजीत महतो, जिला अध्यक्ष मनोज महतो, सदस्य पंचानन महतो, राजेश महतो, डॉ.  विभीषण महतो, प्रकाश महतो, दीपक महतो, रीना महतो, दीपिका महतो, सूरज महतो, दिलीप महतो, सुरेश महतो, राजकिशोर महतो, सुकदेव महतो, फाल्गुनी महतो, भूपेंद्र महतो, तिलक महतो, बबलू महतो, महेंद्र महतो, अनुपम महतो, शशिभूषण महतो, धनंजय महतो, आशीर्वाद महतो, प्रेमचंद महतो, आदि समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post