गम्हरिया वन भूमि अतिक्रमण करने वालों पर गिरी गाज। वन विभाग ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान।



गम्हरिया : वन प्रमंडल अंतर्गत गम्हरिया वन भूमि में अतिक्रमण करने वालों पर गिरी गाज। प्रखंड के बलरामपुर मौजा में भूमि अतिक्रमण कर बने अवैध निर्माण को वन विभाग ने किया खाली।


सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार 20 जनवरी को वन विभाग ने गम्हरिया प्रखंड के बलरामपुर मौजा में वन भूमि में अतिक्रमण कर बने अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। इस दौरान व्यापक सुरक्षा के इंतजामात किये गए थे। विभाग की ओर से दर्जनों अवैध निर्माण को खाली कराया गया। 

अवैध नव निर्मित मकानों को खाली कराया गया साथ ही अवैध निर्मित मकानों के मालिक बन बैठे लोगों को नोटिस भी दी गई।


अवैध निर्मित मकानों के मालिक बन बैठे लोगों को नोटिस भी दिया गया। अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान पुलिस के अलावा वन विभाग के पदाधिकारी भी सक्रिय दिखे।

जानकारी के मुताबिक हाल के दिनों में धड़ल्ले से भू माफियाओं द्वारा वन भूमि का अतिक्रमण कर उन्हें औने- पौने दामों में बेचा जा रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग हरकत में आई और विभाग के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। मौके पर डीएफओ सहित वन विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। वहीं वन विभाग की इस कार्यवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि जमीन माफिया भूमिगत हो गए।

VIDEO

वहीं मौके पर प्रकाश चंद्र वन क्षेत्र पदाधिकारी तथा वनपाल, वनरक्षक एवं महिला वंरक्षी तथा सरायकेला खरसावां एसडीपीओ  एवं गम्हरिया थाना भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post