आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत शिक्षकों का होगा बहाली, प्रक्रिया शुरू


सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : जिला शिक्षा पदाधिकारी सरायकेला खरसावां विज्ञापन संख्या 1/2023 द्वारा आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों संविदा आधारित शिक्षकों का बहाली होगा। 19 जनवरी 2023 को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी की गयी है।
शिक्षकों का चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार एवं व्यवहारिक कक्षा अवलोकन के आधार पर होगा।
संविदा के आधार पर चयनित शिक्षक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के संकल्प संख्या 697 दिनांक 15-03-2022 अंतर्गत शर्तों के अधीन कार्य करेंगे।
यह चयन जिले के उत्कृष्ट एवं आदर्श विद्यालयों में स्वीकृत पद के विरुद्ध आवश्यकता आधारित रिक्त के आलोक में की जा रही है। जिले के अधिकारिक वेबसाइट एनआईसी सरायकेला देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय में निबंधित डाक द्वारा 20 फरवरी 2023 अपराहन 5 बजे तक स्वीकार किया जाना तय है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post