सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।
पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में झारखंड पुलिस के 4 जवानों की टुकड़ी, विभिन्न विद्यालय के चार टुकड़ी, सीआरपीएफ की एक टुकड़ी, एनसीसी के दो टुकड़ी एवं केजीबीभी राजनगर के बैनड-बाजा पार्टी ने हिस्सा लिया। नेतृत्व करने में सार्जेंट मेजर जेवियर बखला थे।
उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिला वासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में माननीय मंत्री झारखंड सरकार श्री चंपाई सोरेन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जिलेवासी सादर आमंत्रित हैं। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का आनंद ले। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।
Tags
Saraikela kharsawan