सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : जिला मुख्यालय सरायकेला धर्मशाला के निकट भक्ति व उल्लास के साथ नवनिर्मित श्री गणेश मंदिर प्रतिष्ठा समारोह मोदक समाज द्वारा आयोजित हुई।
समारोह में भक्तों श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
लोगों ने श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना की। इससे पहले सुबह महिलाओं ने खरकाई नदी जगन्नाथ घाट से पवित्र जल लिए कलश यात्रा निकाला। कलश यात्रा नगर परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुंची। मंदिर में कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू हुई। मोदक समाज का लोग इसमें विशेष रूप में शामिल थे। बताया जाता है कि बिहारी, गुड़िया(मोदक) के पहल पर उक्त स्थान पर श्री गणेश मंदिर मोदक समाज द्वारा बनाया गया था। वर्षों बाद मंदिर जर्जर हो चुकी थी। इस दौरान मोदक समाज ने प्रयास की। और भव्य गणेश मंदिर बना। मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में लोगों में भक्ति व उल्लास का वातावरण बनी रही।
Tags
Saraikela kharsawan