स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित आवास का घेराव करने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी।

जमशेदपुर : झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को भी जारी रही।


इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित आवास का घेराव करने पहुंचे। हालांकि, पुलिस पूर्व से इसके लिए तैयार थी। पुलिस ने आवास से कुछ दूरी पर ही बैरिकेड लगाकर कर्मियों को सड़क पर ही रोक दिया। गुस्साए कर्मी सड़क पर ही बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कदमा मुख्य सड़क भी जाम हो गई थी। लोगों को आने जाने में परेशानी होने लगे। इस प्रदर्शन से भी स्वास्थ्य मंत्री का दिल नहीं पिघला। आपको बता दे कि नियमितीकरण को लेकर मंगलवार से ही स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है। इनमे एएनएम, जीएनएम, पैथोलॉजिस्ट, फॉर्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, एक्स-रे टेक्निशियन व अन्य कर्मचारी हैं। इनके सामूहिक हड़ताल पर जाने से जिले की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई है। संघ का का कहना है कि 10-15 वर्ष से लोग स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध के आधार पर सेवा दे रहे हैं। अब तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है। जबकि अनुबंधकर्मियों के स्थायीकरण की बात सरकार के चुनावी घोषणा-पत्र में भी शामिल था।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post