सरायकेला बुद्धेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों श्रद्धालुओं की भीड़

शत चंडी महायज्ञ को लेकर भक्ति उल्लास का माहौल


सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : जिला मुख्यालय सरायकेला खरकाई नदी तट स्थित कुदरसाई शिव मंदिर (बाबा बुद्धेश्वर नाथ मंदिर)में शत चंडी महायज्ञ में भक्तों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
इससे पहले सुबह खरकाई नदी के जगन्नाथ घाट से पवित्र जल लिए भक्त श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाला। इस दौरान भक्तों ने हर हर महादेव का नारा बुलंद किया। 


भक्त श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

कलश यात्रा नगर परिक्रमा करते हुए कूदरसाई शिव मंदिर पहुंची। पवित्र जल कलश लिए महिलाओं ने उपासना पूर्वक कलश स्थापना में सक्रिय दिखे। आगामी 26 जनवरी को महायज्ञ का पूर्णाहुति होगी। आगामी 24 जनवरी को भजन संध्या भी होने वाली है। मंदिर परिसर में शत चंडी महायज्ञ को लेकर भक्तों श्रद्धालुओं में भक्ति व उल्लास का माहौल है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post