सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : जिला मुख्यालय सरायकेला के खरकाई नदी तट पर प्राकृतिक मनोरम स्थल में स्थित श्मशान काली मंदिर में मौनी अमावस्या को भक्त श्रद्धालु पहुंचे एवं जताया आस्था।
शाम ढलते ही भक्तों की रुख मंदिर की ओर रहा। मंदिर परिसर शंख घंटी की ध्वनि से गूंज रहा था।
भक्तों श्रद्धालुओं ने यहां पूजा अर्चना की। और माता के प्रति आस्था जताया। माता श्मशान काली मंदिर परिसर में श्यामा काली मंदिर का भी दरबार सजी हुई थी। लोगों ने यहां भी पूजा अर्चना की एवं माता के प्रति आस्था जताया। पूरा मंदिर परिसर दूधिया रोशनी से जगमगा रहा था। भक्तों श्रद्धालुओं ने कुछ समय यहां प्रकृति की गोद में बिताया। और पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण कर आनंद की अनुभूति की। स्थानीय दिलीप शंकराचार्य सहित कई लोगों ने बताया कि प्रकृति की गोद में स्थित श्मशान काली मंदिर में भक्तों श्रद्धालुओं का आस्था बढ़ रहा है।
Tags
Saraikela kharsawan